रायगढ़. शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति कोतरा रोड निवासी एवं श्री भरत कूप मंदिर के पूर्व प्रमुख पुजारी स्व.श्री बैजनाथ शर्मा जी की धर्मपत्नी एवं धर्मपरायण महिला श्रीमती नारायणी देवी (80 वर्ष) का दुखद निधन आज 9 फरवरी दिन रविवार को देर शाम करीब 7 बजे हो गया है। वे कैलाश शर्मा एवं कमल शर्मा (छायाकार) की माताजी,और गणेश शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, गौरव शर्मा की दादी थी। जिनकी अंतिम यात्रा सुभाष नगर। कोतरा रोड कालोनी स्थित निवास से मुक्तिधाम कयाघाट के लिए कल 10 फरवरी सोमवार को सुबह 10.30 बजे निकलेगी। जिसमें समाज व शहर के लोग शामिल होकर विनम्र श्रद्धांजलि देंगे।
