रायगढ़ 7 मई 2025: कुमुद ट्रेडर्स के संचालक और स्व. संतलाल रतेरिया के छोटे पुत्र संदीप रतेरिया (पिच्चू) का आज सुबह दुखद निधन हो गया। वे 51 वर्ष के थे। वे सुधीर रतेरिया और संजय रतेरिया के छोटे भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल 8 मई गुरुवार को सुबह 9 बजे उनके कालिंदी कुंज मकान न. 175 कांता कुंज से निकाली जावेंगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।






