Raigarh: थाना रोड निवासी अशोक सिंघल का दुखद निधन

0
413

 

आज 11:30 सीटी कोतवाली के सामने से निकलेगी अंतिम यात्रा*













रायगढ़ 3 मई : नगर की प्रतिष्टित फर्म शेरसिंह मेलाराम परिवार के अशोक सिंघल (पिता- स्व.मेलाराम सिंघल) का दुखद निधन हो गया।वे अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11:30 बजे उनके सिटी कोतवाली के सामने स्थित निवास से निकाली जाएगी।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here