Raigarh News: रायगढ़ में दर्दनाक हादसा; बस ने मजदूर को कुचला, मौत, मामले की जांच कर रही पुलिस

0
191

रायगढ़ । बस की चपेट में आने से स्काई एलॉयज कंपनी के एक ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह दुखद हादसा खरसिया के चंदन तालाब के पास हुआ। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया के चंदन तालाब के पास रहने वाला अनिल यादव पिता शिवनाथ यादव (32 वर्ष) ग्राम टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयज कंपनी में ठेकेदार के मातहत रोजी मजदूरी का काम करता था। गत शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे अनिल चंदन तालाब से अपने नए घर तुर्रीभांठा जाने के लिए निकला था। इस दौरान रास्ते में भारद्वाज बस (क्रमांक – सीजी 10 जी 0755) के चालक अपेक्षाकृत तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मजदूर को ठोंक दिया।













दिनदहाड़े व्यस्त मार्ग में बेकाबू बस की टक्कर से अनिल जैसे ही गिरा, वैसे ही बैक करने के चलते यात्री वाहन का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया। नतीजतन, सीने, कमर, पीठ, हाथ-पैर कर अलावे शरीर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोंटे आने के कारण युवक मारे दर्द के चीख चीत्कार मचाते हुए तड़पने लगा तो घटना स्थल पर हड़कम्प मचते ही भीड़ लग गई। चूंकि, अनिल को अधमरे हालत में देख बदहवास चालक बस को छोड़कर भागने की फिराक में था, इसलिए आसपास के लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना खरसिया पुलिस को देते हुए घायल को नजदीकी सिविल अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

वहीं, आनन-फानन में जब एम्बुलेंस से अनिल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, शनिवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद श्रमिक के शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल यादव परिवार को सौंपने वाली पुलिस अब भारद्वाज बस के आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here