Raigarh News: सड़क सुरक्षा पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: नो पार्किंग अभियान में 43 वाहन चालकों पर कार्रवाई, ₹80,000 का जुर्माना वसूला

0
246

रायगढ़ टॉप न्यूज 02 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएसपी ट्रैफिक श्री रमेश कुमार चंद्रा ने आज ब्लैक स्पॉट कांशीराम चौक से छातामुड़ा चौक तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर खतरनाक तरीके से खड़ी वाहनों और नो पार्किंग में पार्क किए गए वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि भारी वाहन चालक सड़कों पर अपने वाहन खड़े करके गायब हो जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने आज पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत 43 मामलों में कुल ₹80,000 का ई-चालान काटा गया। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्रवाई में डीएसपी रमेश चंद्रा के साथ एएसआई राजेंद्र पटेल, कांस्टेबल जशपाल शर्मा और ट्रैफिक पुलिस का पूरा स्टाफ सक्रिय रहा। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, ताकि सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनाई जा सके और यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मददगार साबित होगा। यातायात पुलिस की अपील है कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन के प्रति सजग रहें ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here