रायगढ़। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के स्वागत में डॉक्टर साहिल बंसल ने घरों में दीप जलाने और उत्सव मनाने की अपील की है. इस बार हिंदू नव वर्ष रायगढ़ में खास होगा। रियल च्वाईस ग्रुप और टीम अग्रसार के डॉक्टर साहिल बंसल ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में नव वर्ष पर रंगोली बनाएं और दीप जलाकर उत्सव मनाएं. इस दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है, जिससे नई पीढ़ी को हिंदू नव वर्ष की जानकारी मिलेगी।
रियल चॉइस ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर डॉ साहिल बंसल ने बताया कि आज हिंदू नव वर्ष के साथ चैत्र रामनवमी का उत्सव भव्यता से मनाया जाएगा. इस अवसर पर रियल चॉइस ग्रुप और टीम अग्रसार के द्वारा पूरे शहर में हिंदू नव वर्ष को भव्य रूप से मनाने के लिए दीपक, तेल व बाती का एक पैकेट पूरे शहर में वितरण कर रहे है। जिसमें पांच दीपक के साथ तेल व बाती है। उन्होंने करीब 25 सौ से अधिक पैकेट शहर के घर- घर जाकर वितरण किया है। साथ ही प्रत्येक घरों से अपील कर रहे हैं कि हिंदू नव वर्ष के स्वागत में रविवार की शाम 6 बजे सभी शहरवासी अपने घरों में एक दीप अवश्य जलाएं।





