त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: खरसिया और धरमजयगढ़ के मतदान केंद्रों के बाहर दिख रही लंबी कतारें

0
142

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: खरसिया और धरमजयगढ़ के मतदान केंद्रों के बाहर दिख रही लंबी कतारें

द्वितीय चरण मतदान- सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

धरमजयगढ़ में 16.16 और खरसिया में 29.36 प्रतिशत मतदान











रायगढ़, 20 फरवरी 2025/ त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में आज 20 फरवरी को द्वितीय चरण का मतदान सुबह 07 बजे शुरू हुआ। जिसमें रायगढ़ जिले के खरसिया और धरमजयगढ़ ब्लॉक के गांवों में मतदान हो रहे हैं। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिख रही है। युवाओं के साथ वृद्ध मतदाता भी परिवार जनों के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे की स्थिति में धरमजयगढ़ में 16.16 और खरसिया में 29.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया एवं धरमजगढ़ के कुल 199 ग्राम पंचायतों के लिए 469 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल 2 लाख 49 हजार 253 मतदाता है, जिसमें 01 लाख 21 हजार 794 पुरूष मतदाता, 01 लाख 27 हजार 455 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग शामिल है। जिसमें खरसिया ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायतों के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 1 लाख 2 हजार 558 मतदाता है, जिसमें 50 हजार 368 पुरुष मतदाता एवं 52 हजार 189 महिला तथा 01 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। इसी प्रकार धरमजयगढ़ विकासखंड के 118 ग्राम पंचायतों के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 1 लाख 46 हजार 695 मतदाता है, जिसमें 71 हजार 426 पुरुष मतदाता एवं 75 हजार 266 महिला मतदाता तथा 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।

 











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here