Raigarh News: व्यख्याता के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात किये पार

0
183

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक व्याख्याता के सुनसान मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और नकदी राशि तथा सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजारा निवासी बिमला डनसेना जशपुर जिले के सुरंगपानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह रोजाना कुंजारा से स्कूल आती-जाती हैं। उनके मकान के ऊपरी हिस्से में दिलचंद मेश्राम किराये पर रहते हैं, जो उसी स्कूल में कार्यरत हैं।













बिमला ने बताया कि 11 अप्रैल को वह अपने बेटे और वृद्ध मां के साथ मायके पत्थलगांव गई थी। वहां से 12 अप्रैल को दिलचंद मेश्राम की शादी में शामिल होने रायगढ़ आई थी। इस दौरान उनका मकान खाली था और सभी कमरों में ताला लगा था। 15 अप्रैल की सुबह करीब 7:30 बजे संतोष बंजारा उनके घर एलआईसी फॉर्म देने गया और उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसने तुरंत फोन कर इसकी जानकारी दी।

आनन-फानन में मौके पर पहुंचने पर बिमला ने देखा कि अलमारी से 50,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात, जिनमें सोने का झुमका, बाली, लटकन, अंगूठी, लॉकेट, कनौती, ब्रेसलेट तथा चांदी की पायल और बिछिया गायब थे। जेवरात की अनुमानित कीमत करीब 90,000 रुपये है। इस तरह, कुल मिलाकर 1,40,000 रुपये की चोरी हुई। लैलूंगा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 380 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here