रायगढ़। आरक्षक के सूने मकान मेंं धावा बोलकर चोरों ने 47 हजार रूपए नगद सहित लगभग 4 लाख रूपए के सोने- चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गया हुआ था, इसी का फायदा आरोपियों ने उठा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थानंातर्गत ग्राम कांटाहरदी निवासी महेन्द्र कुमार सिदार पिता मुरलीधर सिदार विशेष शाखा रायगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
विगत बुधवार को दो दिन का अवकाश लेकर महेन्द्र कुमार सिदार अपने गृह ग्राम कांटाहरदी गया था। गुरूवार को महेन्द्र अपने माता पिता एवं गांव के अन्य व्यक्ति को साथ लेकर स्वयं की कार से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम शंकरपाली गया था। वहां से वापस आया तो उसके घर के मुख्य दरवाजा की कुंडी टूटी हुई थी तथा तीनों कमरों में रखी आलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। आलमारी की जांच करने पर उसमें रखा 47 हजार रूपए नगद एवं दो लाख रूपए कीमत का एक नग रानीहार, एक नग सोने की अंगूठी, करीबन तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण को किसी ने पार कर दिया था। इस पर आरक्षक महेन्द्र कुमार ने कोतरा रोंड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नगद सहित कुल 4 लाख 16 हजार रूपए है। पुलिस ने महेन्द्र कुमार सिदार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत अपराध पंंजीबद्ध कर उसकी पतासाजी प्रारंभ की है।
