ऑक्सी जोन पार्क में पूरे पार्क के चारों ओर कम से कम 15 फिट की जगह पार्किंग के लिए हो- नवनीत जगतरामका

0
60


रायगढ़ टॉप न्यूज 27 दिसंबर।
इतवारी बाजार में बन रहे ऑक्सी जोन पार्क का सभी मोहल्ले वाले स्वागत करते है और सभी प्रसन्न है। नवनीत जगतरामका ने बताया कि मोहल्ले वासियों ने निवेदन किया है कि ऑक्सी जोन पार्क में पूरे शहर से लोग अपने अपने वाहन से आयेंगे इसलिए पूरे पार्क के चारों ओर कम से कम 15 फिट की जगह वर्तमान सड़क से छोड़ के पार्क की बाउंड्री बनाई जावे जिससे लोग पार्क के बाहर अपनी गाड़ी पार्क कर सके अन्यथा मोहल्ले वालों को और पार्क में आने जाने वालों को वाहन रखने की बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी। पार्क के चारों ओर बाउंड्री के बाहर 15 फिट का क्षेत्र पार्किंग बनाने से उचित होगा। कृपया पार्क के आर्किटेक्ट, हाउसिंग बोर्ड और ठेकेदार से चर्चा करके उक्त व्यवस्था जरूर से बनावे पार्क के चारों ओर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से काफी दिक्कत होगी समस्या हो जाएगी। कृपया यथोचित कर अनुग्रहित करें।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here