प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को कांवर में उठाकर लाया, रास्ते में कराया प्रसव

0
558

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जुलाई । प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को डायल 112 की टीम ने 3 किलोमीटर तक कांवर के सहारे लाकर वाहन तक लाया और फिर रास्ते में प्रसव पीड़ा बढऩे पर महिला को बीच रास्ते में नाला के किनारे मितानिन और महिला के परिजनों के सहारे प्रसव कराया गया। पूरी घटना कापू थाना क्षेत्र का है जहां की डायल 112 की टीम को इवेंट मिला की घुटरू पारा पहाड़ के ऊपर गर्भवती महिला सुष्मिता (28)प्रसव पीड़ा में तड़प रही है। बिना समय गंवाए डायल 112 के आरक्षक विपिन किशोर खलखो एवं चालक छोटू दास महंत मौके के लिए रवाना हुए।

तीन किलोमीटर तक पहाड़ के ऊपर वाहन नही जा सकी तो डायल 112 की टीम पहाड़ के नीचे वाहन को खड़ा करके पैदल गए और कांवर की सहायता से महिला को वाहन तक लेकर आय जिसके बाद नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए। इसी बीच महिला का रास्ते में प्रसव पीड़ा बढऩे से वाहन रोककर नाला किनारे महुआ पेड़ के नीचे मितानिन और परिजनों के सहायता से महिला का प्रसव कराया और नाला पार कर वाहन तक लेकर गए। तत्पश्चात वाहन में बिठाकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमरगा लाया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है। दरअसल कापू में जिस इलाकें में यह सारा घटनाक्रम हुआ वहां पर पूरा इलाका वन क्षेत्र से भरा हुआ है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here