रायगढ़। रायगढ़ जिला के मड़वाताल घाट में आज फिर एक वाहन घाट से पलट गया। इस वाहन में महिला, पुरूष समेत बच्चे सवार थे, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। घटना कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह धरमजयगढ़ का रहने वाला सुमन सोनू, प्रिति सोनू समेत 4-5 बच्चे इको वाहन में सवार होकर किलकिला मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी मड़वाताल घाट के पास जैसे पहुंचे, इको वाहन तेज रफ्तार होने से मोड़ पर अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया। घटना जैसे हुई वाहन में अफरा-तफरी मच गई और जब आसपास के लोगों ने देखा, तो तत्काल मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। ऐसे में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को वाहन से बाहर निकाला गया।





अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है कि घटना से किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची और सभी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सभी लोगों को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक ईलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
