रायगढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक त्रिनेत्रा कोलकाता में संपन्न पश्चिम बंगाल के उत्तर कोलकाता के आतिथ्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक त्रिनेत्रा आयोजित की गई। राष्ट्रीय सलाहकार प्रेमा पंसारी और शारदा लखोटिया जी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी, राष्ट्रीय संपादिका सोनल मोती, स्वेता मोर सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी बहनें और 10 प्रदेशों से आई हुई राष्ट्रीय एवम प्रांतीय पदाधिकारी बहनों की उपस्थिति में सम्मेलन के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। छत्तीसगढ़ प्रान्त भी इस बैठक मे भागीदारी रही इस दौरान अंजू जी ने आगामी कार्यों के लिए मार्गदर्शन करते हुए कई विषयों पर चर्चा की। राष्ट्रीय सचिव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीते 1 साल में पूरे राष्ट्र से 98 नेत्रदान और 6 देहदान के अलावा एक करोड़ से अधिक के ऊपर पूरे राष्ट्र में कार्य हुए हैं, वही ड्रीम प्रोजेक्ट हरित क्षेत्र गठन के अंतर्गत 122 हरित क्षेत्र गठित हुए हैं और सुई धागा के अंतर्गत 200 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुले। इस अवसर पर सभी प्रदेशों की लुप्त होती मिठाई की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरफ से खुरमी, अनरसा, खाजा, करी लड्डू और पूरण लड्डू को प्रदर्शित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश से राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, राष्ट्रीय पर्यावरण प्रकल्प सह प्रमुख उषा अग्रवाल, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सुनालिया, प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल और प्रांतीय सचिव सरोज अग्रवाल उपस्थित हुए बैठक में उपस्थित हुए।