रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जनवरी 2023। श्रीमती हरभजन कौर संसोवा पति स्वर्गी रणजीत सिंह संसोवा निवासी राजा पारा नवागडी का निधन 21 जनवरी को हो गया उनकी अंतिम यात्रा 22 जनवरी सुबह 10 बजे निवास स्थान से कयाघाट निकाली जाएगी।
अत्यंत सहज सरल एवं मृदुभाषी नवागड़ी राजापारा निवासी श्रीमती हरभजन कौर संसोवा पति स्वर्गीय रणजीत सिंह संसोवा उम्र 71 वर्ष की उम्र में दिनांक 21 जनवरी 2023 को सुबह 09:30 बजे हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान राजा पारा नवागढ़ी से सुबह 10 बजे कयाघाट के लिये निकाली जाएगी l श्रीमती हरभजन कौर अपने पिछे एक पुत्र अमित सिंह संसोवा एवं तीन पुत्रियाँ से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है वह मुन्ना संसोवा हंडी चौक वाले की भाभी थी l
