रायगढ़। चक्रपथ के ऊपर 100 साल से अधिक समय से लगे ब्रिज को बदलने का काम किया जा रहा है, बुधवार को शनि मंदिर के पास गर्डर लांचिंग का काम को पूरा कर लिया गया, जिससे शहीद चौक से लेकर शनि मंदिर जेल कॉम्लेक्स जाने वाली सड़क को खोल दिया गया है।
वहीं चक्रपथ के ऊपर पुराने गर्डर को उतार कर नए गर्डर को लगाने का काम गुरुवार की शाम को या शुक्रवार की सुबह तक पूरा हो जाने की संभावना है इसके न बाद यहां से भी ट्रैफिक की आवाजाही हो सकेगी। गर्डर लगाए जाने के बाद जो बड़े बड़े क्रेन मंगाए गए हैं, उन क्रेन को व समेटकर वापस ले जाने में समय न लग जाने की बात कही जा रही है,। बताया जाता हैं कि आज या कल में सारी ट्रैफिक व्यवस्थाएं – ठीक हो जाने की बात कही जा रही है। बुधवार को भी जूटमिल जाने वाली ओवरब्रिज और चक्रधर नगर रेलवे फाटक से भी कलेक्ट्रोरेट जाने वाले रास्ते में काफी भीड़ थी। जिसे व्यवस्थित और ट्रैफिक जाम को ठीक करने के लिए ट्रैफिक अमला डटा हुआ था।





कल से ट्रेने भी चलेगी
बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के साथ ही इस काम के चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 36 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। उसे 25 अप्रैल से यह ट्रेने फिर से चलना शुरु हो जाएगी, हावड़ा रूट की यह गाड़ियां 11 से 24 अप्रैल तक नहीं चल रही है। वहीं, 44 दिनों
तक 4 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, इसके बाद मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखण्ड, महाराष्ट्र और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी। हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल 14-14 दिन और मुंबई-हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 8-8 दिन डायवर्टेड रूट से चल रही थी, इसी तरह बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 45 दिन तक जेडी ट्रेन आधे रास्ते ही चल रही थी, वही हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10-10 दिन आधे रास्ते रद्द थी, यह ट्रेने फिर से चलना शुरु हो जाएगा।
