Raigarh News: इतवारी बाजार में सात मीटर चौड़ी होगी सड़क, रविवार को सब्जी व्यापारी भी पसरा यहीं लगेगा, आसपास के लोगों को मिलेगी राहत, आक्सीजोन का हो रहा है निर्माण

0
114

रायगढ़। इतवारी बाजार करीब 10 करोड़ रूपए की लागत आक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है। इतवारी बाजार के चारों तरफ 7-7 मीटर की जगह छोड़कर बाउंड्रीवाल बनाया जा रहा है। इसमें चौड़ी सड़क होने से इसका फायदा वहां आसपास के लोगों को होगा, इसके साथ ही इतवारी बाजार में जो पसरा लगाकर बाजार लगाते है हर रविवार को ऐसे छोटे व्यापारियों को भी इससे फायदा मिलेगा।

बताया जाता है कि वहां के रहवासियों ने यह मांग उठाई थी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस संबंध निर्देश दिया था, इसके बाद हाऊसिंग बोर्ड ने सड़क 7 मीटर छोड़कर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि वहां पर आसपास के लोग जो रहवासी हैं, उनकी गाड़ियां रखने और घूमने फिरने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी, चारपहिया और दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी हो सकेगी। दरअसल शहर में प्रदूषण का ग्राफ कम करने के लिए आक्सीजोन बनाया जा रहा है, इसमें अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, मानसून के पहले यहां पर पौधे लगाए जाने के लिए कहा गया है, सितंबर या अक्टूबर तक इसका निर्माण भी अक्टूबर कर लिए जाने की बात कही जा रही है।













कुछ दिनों पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने निरीक्षण किया था। इस संबंध में अफसरों को निर्देश भी दिए थे। इसके बाद इसी तरह से निर्माण किया जा रहा है, ऑक्सीजोन का निर्माण अधिक रफ्तार से से किया जा रहा है। जिससे काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। इसके निर्माण से बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त जगह, बुजुर्गों के लिए बैठने के लिए जगह, गार्डन, फूड जोन, मनोरंजन के लिए कई तरह इंतजाम सहित कई सुविधाएं यहां पर रहेगी।

रहवासियों ने उठाई थी मांग

दरअसल इतवारी बाजार के आसपास के लोगों ने ही वहां पर ऑक्सीजोन का निर्माण करते समय ही मुख्य सड़क के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने के लिए मांग उठाई थी। जिसमें सीएसपीडीसीएल दफ्तर के सामने इतवारी बाजार जाने वाली सड़क और गोपी टॉकिज के तरफ जाने वाली इतवारी बाजार में एंट्री पाइंट से इतवारी बाजार ग्राउंड जाने वाली सड़क भी चौड़ी रहेगी। आने वाले दिनों में पसरा लगाने वाले व्यापारियों को काफी ज्यादा जगह मिल जाएगा। इसी सड़क पर पर्याप्त जगह मिलने से दो कार भी आसानी से आ जा सकेगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here