रायगढ़ – – सावन महीना को हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र माना जाता है। एक ओर निसदिन भगवान भोलेनाथ की आराधना पूजा की जाती है तो वहीं कुदरत भी अपनी हरितिमा खूबसूरती से हर किसी को आकृष्ट करती है जिससे मन का निहाल होना लाजिमी है। वहीं ऐसे पवित्र माह की खुशी में महिलाएं भी सनातन काल से सावन तीज उत्सव का आयोजन कर अपनी जिंदगी के पल को यादगार बनाते आ रही हैं। इन दिनों हर कहीं महिलाएं अपनी सहेलियों के सानिध्य में सावन तीज उत्सव को खुशनुमा बना रहीं हैं। खुशी के इसी पल में और सावन महीना के पवित्र अवसर पर शहर की बरई थवाईत महिला समिति की महिला सदस्यों ने भी आज होटल अंस में शाम छह बजे से यादगार सावन तीज उत्सव का आयोजन किया जिसमें समाज के बच्चों ने भी भाग लेकर व अपनी मनभावन प्रस्तुति से कार्यक्रम को और भी मनभावन बना दिया।
गणेश वंदना से प्रारंभ – – थवाईत समाज की महिला सदस्यों ने श्रीमती दिशा थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में यह भव्य आयोजन किया व सर्वप्रथम सभी ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उनकी स्तुति के बाद कार्यक्रम को प्रारंभ किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहीं श्रीमती दिशा थवाईत ने कहा कि यह सावन तीज उत्सव को विशेष बनाने के उद्देश्य से समाज के बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किए हैं उनकी खुशी से आयोजन की शोभा बढ़ी है और इसे भव्यता देने में समाज के सभी महिला सदस्यों व बहनों का विशेष सहयोग रहा। जिसके लिए सभी के प्रति हम आभारी हैं।





जमकर खेले गेम, गुनगुनाए गीत – – सावन तीज उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत थवाईत समाज की महिला सदस्याएं खूबसूरत परिधानों में सजकर मंच में अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दीं। इसके पश्चात स्वस्थ मनोरंजन के लिए विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित कीं जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। वहीं उन्होंने मधुर गीत गुनाकर उत्सव के माहौल को और भी खुशनुमा बनाया।
बच्चे पुलकित होकर थिरके – – थवाईत महिला समाज द्वारा आयोजित भव्य सावन तीज उत्सव के इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ खूबसूरत परिधानों में सजकर भाग लिए व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से सभी के मन को हर्षित किए। वहीं मधुर गीतों के साथ मस्त झूमकर बच्चों ने सावन उत्सव में चार चांद लगा दिए। वहीं यह उत्सव अनवरत तीन घंटे तक चलता रहा। जिसका सभी ने दिल से आनंद लिया।वहीं कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी ने लजीज व्यंजनों के लुत्फ़ उठाए व आयोजन की सभी ने सराहना की।
इनका रहा योगदान – – सावन तीज उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में बरई थवाईत महिला समाज समिति की श्रीमती दिशा – उमेश थवाईत, श्रीमती राधा थवाईत, मालती, उमा, तन्नू, गीता, शालिनी, निधि, सीता, मंजू, शारदा, माया, संतोषी आराधना, संतोषी, सुषमा, यामिनी, मौसमी, शोभा, नम्रता, विनिता, प्राची, शारदा, अन्नु, दिप्ती, संतोषी, उषा, सुलोचना, उषा किरण, ममता, स्वीटी, तृप्ति, मीरा, योगिता, गायत्री, माया नीतू, माया, सुरभि, श्रेया, आराध्या, नव्या, आरना, आशी, देवासी, रिद्धि सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
