देश के प्रख्यात एम्ब्रियोलॉजिस्ट डॉ. मीर जाफर 6 व 7 जनवरी को अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर में रहेंगे उपलब्ध

0
154

अग्रिम पंजीयन हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है । 9329142515, 9329142502, 9329915092

रायगढ़ टॉप न्यूज 02 जनवरी। देश के प्रख्यात एम्ब्रियोलॉजिस्ट डॉ. मीर जाफर ,दिनांक 6 व 7 जनवरी को अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवम् आईवीएफ सेंटर में उपलब्ध रहेंगे. डॉ. मीर जफर, एक ऐसा नाम है जो गुणवत्ता और नैतिकता के साथ जुड़ा हुआ है। डॉ. मीर जाफर भारत में एक प्रतिष्ठित एम्ब्रियोलॉजिस्ट हैं। उनकी शैक्षिक उत्कृष्टता और नैदानिक एम्ब्रियोलॉजी में वैज्ञानिक पृष्ठभूमि अनुपम है। उन्होंने मनिपाल विश्वविद्यालय से एनाटॉमी में एमएस किया उसके बाद पद्मश्री डॉ. कमिनी राव के मार्ग दर्शन में बैंगलोर में नैदानिक एम्ब्रियोलॉजी में पीएचडी किया। तत्पश्चात जापान के ओसाका में दुनिया भर में प्रसिद्ध एंड्रोलॉजिस्ट डैनियल फ्रैंकलिन के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इनकी एम्ब्रियोलॉजी के क्षेत्र में कई उपलब्धियां है। ये बंगलौर के विश्वप्रसिद्ध मिलान आईवीएफ सेंटर के वैज्ञानिक निदेशक के रूप में नियुक्त हुए।इनके द्वारा कई शोध पत्र और पाठ्य पुस्तकों का प्रकाशन भी गया है। आईवीएफ परिणामों में सुधार के लिए विशेषज्ञ वक्ता और ट्रबलशूटर के रूप में वैश्विक स्तर पर सेमिनार में आमंत्रित रहे है।











डॉ रश्मि गोयल ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित एम्ब्रियोलॉजिस्ट डॉ मीर जाफर हमारे एम्ब्रियोलॉजी विभाग का नेतृत्व अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ करेंगे। यह साझेदारी हमारी बांझपन उपचार सेवाओं को बढ़ावा देगी, जिससे हमारे मरीजों को विश्व-स्तरीय आईवीएफ सुविधा और विशेषज्ञता तक पहुंच मिलेगी। डॉ. जफर के नेतृत्व में, हमें विश्वास है कि हमारे मरीज उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान से काफी लाभान्वित होंगे। हम इस नए अध्याय की ओर बढ़ने के लिए उत्साहित हैं और अपने मरीजों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अतः ऐसे दंपत्ति जो निम्न समस्याओं से ग्रसित हो, डॉ मीर जाफर से सलाह प्राप्त कर सकते है जैसे ..
1.स्त्रियों के नालियों में रुकावट (टयूब ब्लॉक) या कोई अन्य समस्या।
2.स्त्रियों में अनियमित माहवारी या अंडो का न बनना ।
3. बार बार गर्भपात हो जाना।
4.कृत्रिम गर्भाधान (IUI) कराने पर भी सफलता ना मिलना।
5.पुरूष तथा स्त्री के हार्मोन का असंतुलित होना।
6.पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं का कम होना या वीर्य का कमजोर होना।
7 जनवरी को निः संतान दम्पतियों के परामर्श एवम उपचार हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन भी किया गया है, जिसमे डॉ मीर जाफर अपनी निः शुल्क सेवा निःसंतान दम्पतियों को देंगे।
अग्रिम पंजीयन हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है । 9329142515,9329142502,9329915092











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here