Raigarh News: फंदे पर लटका मिला युवती की लाश, तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा शव, मामले की जांट में जुटी पुलिस

0
309

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगल में एक अज्ञात युवती का फांसी के फंदे पर युवती का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंगतर्गत जंगल में एक युवती की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।













जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलपाली के जंगल में गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही साथ मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here