Raigarh News: 25 वर्षीय युवती की लाश दुपट्टे से लटकी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

0
874

रायगढ़। जिले से एक सनसनीखेज मामल सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवती की बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती किराये के मकान में रह रही थी. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है औक मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

 













मिली जानकारी के अनुसार, अनिया पुजारी पिता स्व कौशलेस पुजारी उम्र 25 वर्ष जनपद पंचायत के सामने लाला कनौजिया के घर में वार्ड 15 में किराये के मकान में रहती थी। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने मकान के पीछे छेद से मकान के अंदर देखा तो चुन्नी में अनिया पुजारी कि लाश लटक रही थी।

देखने वालों ने आसपास के लोगो को घटना के बारे बताया। घटना आग कि तरह मोहल्ले में फैल गई और देखते देखते पड़ोसियों का जमावड़ा हो गया। परिजनों ने घटना कि सुचना घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई। फिलहाल मौत के कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस कि जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। घरघोड़ा थाना एसआई खेमराज पटेल ने बताया कि परिजनों कि सुचना पर मर्ग कायम कर लिया गया जाँच मे जुट गये है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here