सरिया। समाजसेवी व धर्म परायण किशन लाल अग्रवाल की अस्थियां आज महानदी चित्रोत्पला मां गंगा पोरथ धाम में पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ प्रवाहित किया गया। इस दौरान पुलह ऋषि आश्रम भागवत समिति पोरथ के द्वारा दिवंगत किशन लाल अग्रवाल की अस्थियां को पूजा पाठ कर प्रवाहित किया गया। तथा समाजसेवी स्वर्गीय किशन लाल अग्रवाल के भाई और परिजनों द्वारा पोरथ धाम में अस्थि को दर्शन के लिए अग्रसेन सेवा संघ अस्थि प्रवाह केंद्र में रखें। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भागवत समिति के सचिव चंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि किशन लाल अग्रवाल संत स्वरूप के व्यक्ति थे । जिन्होंने एक समाजसेवी के रूप में अपना संपूर्ण जीवन जीवन विकास के लिए मां गंगा के चरणों में समर्पित किया और निरंतर यहां के विकास में बढ़ोतरी कर यहां के मंदिर का जीणोद्धार तथा क्षेत्र के विकास के लिए जीवन भर प्रयासरत रहे। ऐसी महान आत्मा को प्रभु अपने से चरणों में स्थान दें । उन्होंने कहा कि किशन लाल अग्रवाल सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा। ऐसे महान पुरुष समाज को विरले ही प्राप्त होते हैं। अस्थि प्रवाह के दौरान स्वर्गीय किशन लाल अग्रवाल के परिवार शामिल हुए और विदाई दी। किशन लाल अग्रवाल के पुत्र भरत अग्रवाल डब्बू ने कहा कि मेरे पूज्य पिता जी का हार्दिक इच्छा था और उन्होंने कहा था कि मेरी अस्थियां चित्रोत्पला मां गंगा पोरथ धाम में प्रवाहित करना । आज उनका संकल्प हम पूरा किए हैं। विदित हो कि स्वर्गीय किशन लाल अग्रवाल ने पोरथ धाम के विकास के लिए तन मन धन से समर्पित था और उन्होंने ही यहाँ अस्थि प्रवाह केंद्र के लिए अग्रसेन सेवा संघ रायगढ़ के सहयोग से यहां अलग से एक अस्थि प्रवाह केंद्र का निर्माण किया गया और इन्हीं के प्रयास से आज बड़ी संख्या में लोग अपने परिजन की अस्थियां प्रवाहित करने पहुंच रहे हैं। जो समय और अर्थ की बचत हो रही है।