रायगढ़। रायगढ़ जिले के अस्पताल में भर्ती एक आरोपी अपने रिस्तेदार के सहयोग से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के भतीजे ने भागने में उसकी मदद की। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाने में धरमजयगढ़ में पदस्थ आरक्षक सोनेलाल कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 मई को आरोपी शेषकुमार साहू को इलाज कराने के लिए आरोपी को उसके परिजनों भाई लिंगराज साहू और उसकी पत्नी के साथ रायगढ़ लाया गया। आरोपी का जिला अस्पताल में उपचार कराने की तैयारी थी, इस दौरान आरोपी ने कहा कि वहां अच्छा इलाज नहीं होगा और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की बात कही।
विज्ञापन
जिसके बाद आरोपी को मेट्रो अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया। सोनेलाल कुजूर ने बताया कि अगले दिन उसके साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर था। शेषकुमार साहू का भतीजा कमलेश साहू पहले दिन से ही आरोपी के साथ था। इसी बीच कल सुबह 4 बजे के आसपास आरोपी शेषकुमार साहू व उसका भतीजा कमलेश साहू दोनों चुपचाप अस्पताल से बाहर निकले। इस दौरान ड्यूटी में तैनात दोनों आरक्षकों ने उन्हें रोकने की कोशिश को तो आरोपी ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। वहीं आरोपी का भतीजा कमलेश साहू दोनों आरक्षकों को आरोपी के पीछे जाने से रोकता रहा, फिर भी जैसे तैसे वे दोनों आरोपी के पीछे भागते हुए उसका काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।






