रायगढ़ – चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने प्रदेश भर से चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर में शपथ ग्रहण की। यह भव्य समारोह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।





शपथ ग्रहण समारोह में व्यापार, उद्योग और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में चैंबर की भूमिका को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण बताया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज राज्य के व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उद्योग और व्यापार के अनुकूल वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने कहा कि वे व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और उनके समाधान में हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रायगढ़ चैंबर से शक्ति अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल (चैंबर), नंदकिशोर अग्रवाल (सारंगढ़), बाबुलाल अग्रवाल (अधिवक्ता), गणेश यादव, अशोक अग्रवाल खरसिया, मुकेश मित्तल (खरसिया), अशोक जैन, मनोज बेरीवाल (टिम्बर), मनोज अग्रवाल (माँ सेल्स), दीपक अग्रवाल (डोरा), कमल शर्मा, हर्ष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, दीपक मित्तल (मेहता पेट्रोल पम्प) आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
