रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मई2023। राजेंद्र प्रसाद मित्तल की धर्म पत्नी श्रीमती सुशीला देवी मित्तल का 16 -5-23 मंगलवार को दुःखद निधन हो गया हैं ये अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता बिलकता छोड़ गयी धार्मिक प्रवित्ति की सुशीला देवी ने 73 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। श्रीमती सुशीला देवी अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रीयो सहित नाती-पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई। *उनकी अंतिम संस्कार आज दिनांक 16 मई को हुआ।
ॐ शांति
