छात्रों ने मोबाइल एप के जरिये स्कूल टीचर और छात्राओं की बनाई अश्लील तस्वीरें, सोशल साईट ग्रुप में डाला तब हुआ खुलासा, शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

0
381

रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में हुआ यह कांड
रायगढ़। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं क्लास के कुछ छात्रों ने अपनी शिक्षिकाओं और सहपाठी लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उनको इंस्टा ग्रुप पर अपलोड कर दिया। इस मामले का खुलासा हुआ तब स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर चक्रधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने जांच के बाद विधि से संघर्षरत सात बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से इन्हें जमानत दे दी गई।

मोबाइल और इंटरनेट का दुरूपयोग
आजकल हर बच्चे के हाथ में मोबाइल है। माता-पिता उसमें रोजाना भरपूर डाटा वाला रिचार्ज भी कर देते हैं। इसके बाद वे भूल जाते हैं कि बच्चा मोबाइल का क्या उपयोग कर रहा है। मोबाइल और इंटरनेट का सदुपयोग किया जाए तो कई काम आसान हो जाते हैं, लेकिन दुरुपयोग होने पर यह कहीं का नहीं छोड़ता।























मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किसी की भी फोटो एडिट या मॉर्फ कर किसी को भी बदनाम करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भी ऐसा ही हुआ है। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक बड़े स्कूल के कुछ बच्चों ने अपनी ही कुछ शिक्षिकाओं और क्लासमेट लड़कियों की फोटो से छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम ग्रुप में अपलोड कर दिया था। स्कूल के लड़कों ने ही वह ग्रुप बनाया था। घटना सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है। पुलिस ने जांच करने के बाद सात छात्रों की पहचान की जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया। इन सभी बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जमानत मिल गई है। अब सुनवाई चलती रहेगी।

काम सजा वाले मामले में जमानत का प्रावधान
सातों बालकों को पुलिस ने बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया। कानूनन सात साल से कम सजा वाले अपराध में न्यायालय से जमानत मिल जाती है। सुनवाई के अंत में अदालत जो भी फैसला करती है, उसी हिसाब से सजा मिलेगी। पुलिस ने सातों बालकों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। स्कूल में इस घटना के बाद सन्नाटा है। हर कोई हैरान है कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे किस तरह का काम कर रहे हैं।

छात्रों को बर्खास्त करने की मांग
कुछ छात्रों की इस हरकत को लेकर स्कूल की शिक्षकाओं ने उन छात्रों को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग की है। अपनी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत पर पुलिस कार्रवाई के बाद इन सभी छात्रों के पालकों को तलब कर बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए उनको स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाने की प्रकिया शुरू कर दी है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here