रायगढ़। ग्यारहवीं कक्षा का एक नाबालिग छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने रायपुर लेकर जाता है और वापसी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक दवा सेवन करते हुए खुदकुशी कर लेता है। बाली उमर में प्रेम कहानी के दुखद अंत होने का यह प्रसंग घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में किशोर के शव को पीएम के लिए रखा गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घरघोड़ा थानान्तर्गत के कुडुमकेला ग्राम पुरी में रहने वाले परदेशी माझी का 17 वर्षीय पुत्र रवि माझी ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक के भाई जीलकुमार माझी ने पुलिस को बताया कि रवि विगत 4 मई को गांव की एक लड़की के संग रायपुर गया था। राजधानी में दोनों घूमने के बाद वापस लौटे। फिर गत 19 मई को रवि ने नवापाली में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। विषबाधित छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। फिर भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत रवि ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया।






इधर, शुक्रवार दोपहर जिला चिकित्सालय में रवि के शव को पोस्टमार्टम के लाने वाली पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान लिया तो उन्होंने अपने नाबालिग बेटे की प्रेम कहानी को बताया। बहरहाल, प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर पुलिस को आशंका है कि प्रेमिका के संग नोकझोंक होने पर किशोर ने ऐसा आत्मघाती कदम अख्तियार किया होगा। यही वजह है कि घटना की असलियत जानने पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
