02 मई से जया किशोरी की कथा: तमनार तहसील के ग्राम बजरमुड़ा में करेंगी भागवत कथा, 02 से 08 मई तक आयोजन

0
72

रायगढ़ । जिले के तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम बजरमुड़ा के ओपन ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथा वाचक जया किशोरी जी की कथा होने जा रही है। कथा आयोजन 02 मई मंगलवार से 08 मई सोमवार तक ग्राम बजरमुड़ा के ओपन ग्राउंड में होगी। वहीं श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां बड़ी तेजी से की जा रही हैं।

सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी जी पहली बार रायगढ़ जिले में पधार रही हैं, जो भगवान श्री कृष्ण की अमृतमय कथा से सभी को निहाल करेंगी। ग्राम बजरमुड़ा में 02 से 08 मई तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 04:00 बजे से राधे कृपा तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा से पूर्व सुबह गांव में भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद जया किशोरी जी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा पाठ का आयोजन शुरू होगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसके लिए आयोजन स्थल पर पर्याप्त बैठक व्यवस्था एवं ट्रैफिक की व्यवस्था की जा रही है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here