सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय के द्वारा नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा गांजा तस्कर को गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया हैl
घटना 13 मई के शाम को ग्राम बोईरडीह मेन रोड जुना तालाब के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर दोपहिया वाहन जुपिटर 125 मे सवार एक व्यक्ति जो वाहन के बीच मे एक बडा सफेद पीला रंग का थैला रखा हुआ था, पुलिस को देखकर घबराने लगा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम तोषण कुमार पैकरा पिता बालकराम पैकरा उम्र 25 वर्ष निवासी मधुबन जमझोर थाना बागबहार जिला जशपुर (हा०मु०) चांदमारी रायगढ थाना कोतवाली जिला रायगढ़ छ०ग० का होना बताया l गाड़ी की तलाशी लेने पर थैले और डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया l पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा को सोनपुर उड़ीसा से लोड कर रायगढ़ तस्करी करना बताया। आरोपी द्वारा टीव्हीएस जुपीटर 125 में एक बड़े थैले और डिक्की के अंदर कुल 10 पैकेट वजन 15 किलो 190 ग्राम गांजा छुपाकर तस्करी करना पाया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।
मामले में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक से जुड़े सभी संलिप्त आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ए. के .बेक ASI चंद्रा, आरक्षक 171, 20, 219 व अन्य स्टाफ तथा साईबर सेल सारंगढ़ का विशेष योगदान रहा।






