रायगढ़। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के तहत कल शाम शहर के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्टेशन चौक से सिन्दुर शौर्य यात्रा एवं सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होनें की अपील की गई है।
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के छत्तीसगढ़ के द्वारा भारत सरकार एवं भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के प्रत्युत्तर में किए गए आॅपरेशन सिंदुर के समर्थन में शौर्य यात्रा एवं सभा का आयोजन किया जा रहा है। संस्था ने सदस्यों ने बताया कि कल शाम 4 बजे शहर के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्टेशन चौक से सिन्दुर शौर्य यात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद सभा का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के सदस्यों ने मोहल्लेवासियों, ग्रामवासियों के अलावा शहर के सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होनें से इसे सफल बनाने की अपील की गई है।
