रविवार सायं 6.00 बजे, संस्थाओं और नागरिकों को शामिल होने की अपील
रायगढ़ । पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष पर्यटकों की हत्या से सम्पूर्ण देशवासियों में बेहद दुख एवं आक्रोश है। यह समय एकजुट होकर न केवल शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हो कर उन्हे ढाँढ़स बंधाने का है, वरन कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों को यह जतलाने का है कि आतंकवाद को नेस्तोनाबूत करने में देश का हर नागरिक एकजुट है। रायगढ़ नागरिक समिति एवं अग्रवाल मित्र सभा के संयुक्त आव्हान पर रायगढ़ के नागरिकों का एक मौन “श्रद्धाजंलि -मार्च’ रविवार 27 अप्रैल को सायं ठीक 6.00 बजे गांधी प्रतिमा से आरंभ होकर कारगिल चौक, गुरुद्वारा रोड, सुभाष चौक होते हुये वापस गांधी प्रतिमा तक पहुंचेगा, जहाँ मोमबत्तियाँ जला कर मृतकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जावेगी ।





रायगढ़ नागरिक समिति एवं अग्रवाल मित्र सभा ने शहर के समस्त नागरिकों, छात्र संगठनों, महिला मंडल, विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं व व्यावसायियों से विनम्र अपील है कि देश के प्रति रायगढ़ की एकजुटता का संदेश देने हेतु आधे घंटे का समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में “श्रद्धांजलि-मार्च” में शामिल होने का कष्ट करें।
अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल बताया कि यह श्रद्धांजलि प्रदर्शन पूर्णतः मौन रहेगा किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी नहीं होनी है। हृदय में उन निर्दोष मृतक नागरिकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना के साथ उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी है।
