रायगढ़ – चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने कहा कि चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अमर परवानी के रायगढ़ प्रवास से एकता पैनल के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल की जीत की राह आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि विरोधी पैनल द्वारा किए गए नकारात्मक प्रचार ने व्यापारियों को दो खेमों में बांट दिया है, जो कि व्यापारी एकता के दृष्टि से पूर्णतः गलत है।





सुशील रामदास ने आगे कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि व्यापारी बंधु एकजुट रहें, लेकिन विरोधी पैनल ने उन्हें बांटने का काम किया, उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पैनल ने अपने कार्यकाल में व्यापारिक हितों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया, इसलिए वे सकारात्मक प्रचार करने की बजाय नकारात्मकता फैलाने पर उतारू हो गए, जो कि दुर्भाग्य जनक है।
उन्होंने कहा कि इस नकारात्मक प्रचार उनके द्वारा किया गया, जो कि किसी भी दृष्टि से सही नहीं है और अमर परवानी जी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं उसके बाद भी इस प्रकार का प्रचार करना कहीं से भी शोभा नहीं देता है। विरोधी पैनल के पास अपने कार्यों का कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए उन्होंने भ्रम फैलाने का रास्ता अपनाया। लेकिन व्यापारी समुदाय अब उनकी रणनीति को समझ चुका है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि एकता पैनल व्यापारियों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और चुनाव के बाद सभी मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से एकजुट होकर एकता पैनल को समर्थन देने की अपील की।
इस बीच, अमर परवानी के रायगढ़ दौरे को लेकर चैंबर में चुनावी माहौल और गर्मा गया है। इसका मूल कारण खेमे बंदी जैसे प्रचार के हथकंडे हैं। इस पर सुशील रामदास ने यह भी कहा कि व्यापारी वर्ग समझदार है और इस प्रकार के कृत्यों का उत्तर किस प्रकार से देना है वह जानता है। व्यापारी बंधुओं से हमारा अपील है कि एक होकर कलश को अपना समर्थन दें।
