सरकारी पोर्टल में फेरबदल करने वाले पटवारी शिवानंद गिरी की जमानत याचिका सेशन कोर्ट घरघोड़ा ने किया खारिज

0
689

रायगढ़/घरघोड़ा टॉप न्यूज 10 अप्रैल 2024। भू-अभिलेख संधारण के शासकीय पोर्टल में छेड़-छाड़ करके बडे़ पैमाने पर धोखा धड़ी और जालसाजी के आरोपी शिवानन्द गिरी की जमानत याचिका अपर सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा द्वारा खारिज कर दी गई है। पटवारी शिवानन्द गिरी के विरूद्ध पुलिस थाना-घरघोड़ा में भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 467, 468, 469, 471, 472, 120बी 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें रिपोर्ट कर्ता सूरज नायक ने यह रिपोर्ट लिखाया था कि इस पटवारी ने शासकीय भूमि को फाल्स सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर सरकारी पोर्टल में दर्ज करके धोखाधड़ी, जालसाजी और षड़यत्र करके सूरज नायक के पास बिकवा दिया एवं जब जमीन पर नामान्तरण की कार्यवाही शुरू हुई , तो इसी जमीन को सरकारी पाेर्टल में फिर शासकीय भूमि के रूप में दर्ज कर दिया। जिससे सूरज नायक बुरी तरह से ठगी का शिकार हो गया।

शिवानन्द गिरी ने जिस फाल्स सिह के नाम पर भुइंया पोर्टल में जमीन को दर्ज किया था, वह फाल्स सिंह भी पुलिस जाच में फर्जी पाया गया तथा उसका आधार कार्ड भी फर्जी पाया गया। पटवारी के विरूद्ध घरघोड़ा थाना में जुर्म दर्ज होते ही पटवारी शिवानन्द गिरी फरार हो गया एव लगभग 2 वर्ष तक पुलिस उसे ढूंढती रही लेकिन गिरफ्तार कर पाने
में नाकामयाब रही। इस दौरान पटवारी शिवानन्द ने अग्रिम जमानत पाने के लिय र्हाइ कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट नें भी पटवारी को जमानत देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद इसी माह पटवारी शिवानन्द ने सरेन्डर होकर रेगुलर बेल का आवेदन पेश किया। अपर सेशन जज घरघोड़ा माननीय अभिषेक शर्मा के न्यायालय में पटवारी के जमानत आवेदन का विरोध करन के लिये रिपोर्टकर्ता सूरज नायक ने मिश्रा चेम्बर रायगढ़ के सीनियर एडवोकेट आशीष कुमार मिश्रा-आशीष कुमार मिश्रा के मार्फत लिखित आपत्ति पेश कराया एव आपत्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट का वह आदेश भी पेश किया, जिसमें पटवारी की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त की गई थी।











इस प्रकरण में 9 अप्रैल को अपर सेशन जज घरघोड़ा के न्यायालय में मिश्रा चेम्बर के अधिवक्ता विजय शर्मा ने रिपोर्टकर्ता की ओर से तर्क करते हुए जमानत याचिका का विरोध किया।
दोनो पक्षो की दलीले सुनने के बाद अपर सेशन जज घरघोड़ा ने पटवारी शिवानन्द गिरी को प्रकरण का प्रमुख आरोपी होना करार देते हुए एवं 2 वर्षो तक फरार रह कर विवेचना को प्रभावित करना दर्षाते हुए उसे जमानत पर मुक्त करने से इंकार कर दिया।

गौर तलब है कि विद्वान न्यायाधीश ने अपने आदेश मे यह भी लेख किया है कि पटवारी शिवानन्द ने शासकीय सेवक होने के बाद सरकारी पोर्टल में छेड़छाड़ करके शासन के साथ भी धोखाधड़ी किया है इसलिये वह जमानत पर रिहा किये जाने का हकदार नही है। न्यायालय का आदेश होने के बाद पीड़ित सूरज नायक ने इसे न्याय की जीत की संज्ञादेते हुए कहा कि अदालत का यह आदेश ऐसे अपराधो की पुनरावृत्ति रोकने की दिशा में
मील का पत्थर साबित होगा एवं इस आदेश से समाज में न्याय व्यवस्था के प्रति सकारात्मक सन्देश गया है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here