रायगढ़। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता का निधन बीती रात हुआ। उनका निधन हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका अंतिम संस्कार आज कायाघाट में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान कोतरा रोड से निकाली गई। उनके परिवार के प्रति प्रेस क्लब रायगढ़ ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. प्रेस क्लब रायगढ़ राजकुमार गुप्ता की स्मृति में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।






अविभाजित रायगढ़ जिले की पत्रकारिता में लगभग 40 वर्षों से अपनी कर्मठ लेखनी की धरोहर को विराम देते हुए राजकुमार गुप्ता ने 1 मई 2025 की रात्रि अपैक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में अंतिम श्वांस लेते हुए इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया । उनकी आयु 67 वर्ष की थी। उनके पीछे आश्रितियों में धर्मपत्नी ममता, 3 सुपुत्रियों में आरती
,सपना एवं अनुराधा तथा एक पुत्र डॉ अमन मित्तल एवम पुत्र-वधु तथा पौत्र हैं । दिवंगत विगत 2 वर्षों से आंखों की जटिल समस्या से संघर्षरत रहे ,कालांतर में हृदय किडनी की बीमारियों ने घेर लिया था।
