सीएम विष्णुदेव साय ने उनका मुह मीठा करवाकर शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया
गले लगाकर दी जन्मदिन की बधाई
रायगढ़ टॉप न्यूज 02 अप्रैल। अंचल के वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने बुधवार की रात सीएम आवास में अपना जन्मदिन मनाया। सीएम विष्णुदेव साय ने उनका मुह मीठा करवाकर शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। और गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। सीएम श्री साय ने श्री रतेरिया के स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। अनिल रतेरिया ने कहा कि आज उनका जन्मदिन के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। सीएम श्री साय ने उन्हे कर्मठ व जुझारू बताते हुए कहा कि वे लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते रहें। उन्होंने श्री रतेरिया के दीर्घायु होने की कामना की। सीएम साय ने श्री रतेरिया के साथ करीब 15 मिनट व्यक्तिगत चर्चा भी की। अनिल रतेरिया के साथ उनके छोटे पुत्र कबीर रतेरिया साथ में थे।





