रायगढ़ एवं जशपुर में साईंस पार्क की होगी स्थापना… रायगढ़ जशपुर व सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के लिए मुख्य घोषणाएँ

0
139

रायगढ, जशपुर में शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज स्थापित करने का निर्णय
पुसौर, जशपुर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया
रायगढ़ एवं जशपुर में साईंस पार्क की होगी स्थापना
रायगढ़ में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना
कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज
सरिया-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन
रायपुर में प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन एवं विस्तार हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार साथियों के एक्सपेजर विजिट के लिये 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार सम्मान निधि की राषि को दोगुना करते हुए 10,000 रूपये से बढ़ाकर 20,000 रूपये किया जायेगा।

v-200













12 नवीन शासकीय नर्सिंग कॉलेज (बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, जशपुर, नवा रायपुर, बैकुण्ठपुर, पुसौर, कांकेर,कोरबा और महासमुंद) में स्थापित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए 34 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
6 नए शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज (बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, रायगढ और मनेन्द्रगढ ) में स्थापित करने का निर्णय लिया है।
5 जिलो सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर, रायगढ़ एवं जशपुर में साईंस पार्क की स्थापना करने के लिए 7 करोड़ 50 लाख
सरिया-सारंगढ़-बिलाईगढ़, नवागढ़-बेमेतरा तथा कटघोरा-कोरबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन किये जाने हेतु

राज्य को न नैचुरोपैथी हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से बस्तर, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़ एवं जशपुर में 10 बेड 4 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना हेतु 13 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
जशपुर पर्य टन सर्किट जिसमें तातापानी, सेमरसोत अभ्यारण्य, पंड्रापाट, जशपुर मयाली, कुनकुरी, कैलाश गुफा, मैनपाट आदि “शामिल हैं, के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज, मनेन्द्रगढ़ मे मेडिकल कॉलेज भवन, मनेन्द्रगढ़ में मानसिक रोगी अस्पताल हेतु बजटीय प्रावधान किये गये है।
जशपुर और मनेन्द्रगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र एवं फिजियोथेरेपी केंद्र हेतु बजट प्रावधान है।

रायपुर में प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन एवं विस्तार हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार साथियों के एक्सपेजर विजिट के लिये 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार सम्मान निधि की राषि को दोगुना करते हुए 10,000 रूपये से बढ़ाकर 20,000 रूपये किया जायेगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here