सारंगढ़। नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जंगली हाथियों ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जंगली हाथियों का यह दल आज तड़के 3 बजे जंगल जंगल में दिखा जिसमें 15 हाथी मौजूद है जिसमें कुछ शावक भी शामिल है। वन विभाग की टीम सुरक्षा के लिहाज से गांव-गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नही जाने की अपील कर रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवा जिला मुख्यालय के थाना सरसीवां से 12 किलो मीटर दूरी में रोड में लगा हरदी जंगल कक्ष क्रमांक 455 परिसर में तड़के सुबह 3 बजे के आसपास लगभग 15 हाथी का दल खेतों को पार कर जंगल की तरफ आगे बढ़ गये। हाथियों के दल में बच्चे भी हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर पटेल द्वारा जंगल से लगे आसपास क्षेत्र के गाँवो में ग्राम कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराया गया है। हरदी ग्राम पंचायत में कोटवार द्वारा हाथी की सूचना एवं मुनादी करते हुए। आसपास के गाँव वालों को जंगल तरफ जाने के लिए मना किया गया है और खेतों में काम करने जा रहे किसानो और मजदूरों को भी सावधानी पूर्वक सजग रहने मुनादी किया गया। क्योकि हाथियों के इस दल में छोटे बच्चे भी ऐसे में आसपास के गाँव वालों को ज्यादा सावधान रहना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी से हाथियों का दल हरदी के जंगल के उपर से गुजरते हुए महासमुंद जिले के मुढही घाटी तरफ आगे बढ़ रहे हैं।