सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ से बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज रात ग्राम चुरेला के पुल पर एक वाहन पलट जाने से मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। लगभग तीन घंटे से आवागमन बाधित है, और लंबा जाम लग चुका है।
चुरेला पुल पर हादसे कोई नई बात नहीं हैं। हर महीने इस पुल पर कोई न कोई वाहन दीवार से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है या नीचे गिर जाता है। आज भी एक वाहन पुल के ऊपर पलट गया, हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।





