Sarangarh News : भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल ने सरपंच से किया 10 लाख रूपये की लूट…सरपंच का अपहरण कर किया जमकर मारपीट

0
64

भाई सतीश अग्रवाल और पुत्र सचिन अग्रवाल भी लूटकांड़ में शामिल

ग्रामीण पहुंचे कोतवाली थाना…अजेश, सतीश और सचिन के खिलाफ गैरजमानतीय धाराओ मे अपराध दर्ज













 

सारंगढ़। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा नेता तथा अजेश अग्रवाल उर्फ पुरूषोत्तम अग्रवाल, उसके भाई सतीश अग्रवाल तथा अजेश का पुत्र सचिन अग्रवाल के द्वारा ग्राम पंचायत घठोरा के सरपंच खीरसागर पटेल के साथ ना सिर्फ 10 लाख रूपये की लूट किया बल्कि खीरसागर का अपहरण कर उसको अपने कार मे बिठाकर अन्यत्र स्थान पर ले जा रहे थे। किन्तु मामले की जानकारी गांववालो को होने से दानसरा बैरियर के पास गाड़ी रोककर सरपंच को दबंगो से छुड़ाया। कोतवाली थाना सारंगढ़ में पिड़ित खीरसागर की शिकायत पर इस लूटकांड में आरोपी अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल तथा सचिन अग्रवाल के खिलाफ गैरजमानतीय धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल के खिलाफ भादवि 341,294,323,365,392,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम पंचायत घठोरा के सरपंच पद पर खीरसागर पटेल पिता स्वं.रूक्मण पटेल पदस्थ है। वह बोहराबहाल तहसील सारंगढ़ में रहता है। उसने बताया कि आज सुबह 10 बजे बटाऊपाली निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल (पुरूषोत्तम अग्रवाल), सतीश अग्रवाल तथा अजेश का पुत्र सचिन अग्रवाल के द्वारा शक्ति बाजार सेमरापाली के पास रोककर गाली-गलौच करके उसका मोटरसायकल तथा 10 लाख रूपये नगद लूट लिये। उसने बताया कि वह सुबह 10 बजे अपने घर से मोटर सायकल से 10 लाख रूपये लेकर सारंगढ़ की ओर जा रहा था कि सालर मोड़ में अजेश अग्रवाल,सतीश अग्रवाल और सचिन अग्रवाल ने उसे रोकने की कोशिश किया तथा गाली-गलौच करने लगे जिससे सरपंच खीरसागर भयभीत होकर छातादेई की ओर भागने लगा उसका पीछा करते हुए अजेश, सतीश और सचिन नें शक्ति बाजार के पास गाली-गलौच करते हुए प्राणघातक हमला किया तथा खीरसागर के द्वारा बैग मे रखे हुए 10 लाख रूपये को तथा काला रंग के स्पलेंडर मोटर सायकल को लूट लिया। खीरसागर का अपहरण कर उसको अपने कार मे बिठाकर अन्यत्र स्थान पर ले जा रहे थे। किन्तु मामले की जानकारी गांववालो को होने से दानसरा बैरियर के पास गाड़ी रोककर सरपंच को दबंगो से छुड़ाया। कोतवाली थाना सारंगढ़ में पिड़ित खीरसागर की शिकायत पर इस लूटकांड में आरोपी अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल तथा सचिन अग्रवाल के खिलाफ गैरजमानतीय धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल के खिलाफ भादवि 341,294, 323,365,392,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

गैरजमानतीय है लूट और अपहरण का अपराध
सारंगढ़ के सालर मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, उसका भाई सतीश अग्रवाल और सचिन अग्रवाल (अजेश अग्रवाल का पुत्र) के द्वारा घठोरा के सरपंच खीरसागर के साथ मारपीट और गाली-गलौच कर 10 लाख रूपये के लूट और अपहरण के संगीन मामले में विभिन्न धाराओ के साथ साथ भादिव 392 लूट का मामला तथा भादवि 365 के धाराएं गैरजमानतीय है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here