Sarangarh News: शिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी, 5 लाख के जेवरात और दस्तावेज गायब

0
267

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ क्षेत्र के बंदारी में एक शिक्षक दंपत्ति के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बैडरूम में रखी आलमारी से करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड पार कर दिए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूचना मिलते ही भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है।























थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर मालिक पति-पत्नी, दोनों शिक्षक हैं और प्रतिदिन की तरह सुबह 10 बजे स्कूल गए थे। जब वे शाम 4 बजे घर लौटे, तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और आलमारी से जेवरात और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here