सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 मार्च 2025/ दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का दौर शनिवार 1 मार्च को बारहवीं के हिंदी प्रश्न पत्र से प्रारंभ हुआ है, जिसमें 6175 कुल विद्यार्थी में से 6057 उपस्थित और 118 अनुपस्थित थे। यह परीक्षा 28 मार्च तक संचालित होगा। दोनों बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित है। जिले में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं है।सरसीवां और मंधाईभांठा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण नायब तहसीलदार आयुष तिवारी और उनकी उड़नदस्ता टीम ने की। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में प्राचार्य एस आर बैरागी ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान एक दिव्यांग परीक्षार्थी को सहायक लेखक की आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है।






