Sarangarh News: कार में गांजा की तस्करी…5.50 लाख के 110 किलो गांजा जप्त…2 आरोपी गिरफ्तार

0
83

सारंगढ़। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विन्टन साहू के नेतृत्व में दिनांक 25-07-2023 को मुखबिर से सूचना पर एक जाइलो कार मे दो व्यक्ति उड़ीसा के तरफ से मादक पदार्थ (गांजा) ले कर सारंगढ़ की ओर आ रहे हैं की सूचना डनसेरा रोड पुतका नाला के पास घेराबन्दी कर. एक जाइलो कार चालक और उसके साथी को जो गाड़ी की बीच एवं पीछे की शीट मे 07 बोरियो मे रखे मादक पदार्थ (गांजा ) को परिवहन करते पकड़ा गया ।

 













पकड़े गये मादक पदार्थ गांजा की, कीमत 550000 ₹ एवं एक जाइलो कार क्रमांक HR 60 B 6500 कीमत 500000 जुमला कीमती 1050000  को विधिवत जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 20(b)NDPS ACT का होने से आरोपी( 1 ) पंकज साहू पिता दालदास सहयोग उम्र 19 साल ग्राम बुचाटोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव (2) आशीष साहू पिता रामदास साहू उम्र 21 ग्राम कल्लू टोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव  को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जायेगा।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विन्टन साहू, प्र.आर 68 धनेश्वर उराव, आर. 1144 प्रहलाद, आर. 1145 विनोद चंद्रा, आर. 753 पुनीत डनसेना आर. 1146 योगेश कुर्रे थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here