Sarangarh News: सारंगढ़ पुलिस की IPL सट्टा पर कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

0
124

 

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा आईपीएल सट्टा के विरुद्ध अप0क्रं0- 153/2025 धारा- 6,7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 दर्ज कर कार्यवाही की गई।













प्रकरण में 8 मार्च को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुडा तालाब के पास एक व्यक्ति पंजाब एवं चेन्नाई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसा का दांव लगाकर आनलाईन सटटा खिलया जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल मुडा तालाब के पास पहुंच कर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलाते एक व्यक्ति क़ो पकड़े, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम (1) रमन निषाद पिता राजकुमार निषाद निवासी फुलझरिया पारा सारंगढ़ के कब्जे से एक नग वीओ टी-10 मोबाईल कीमती- 21,000 रू0 एवं नगदी रकम 1540 रू0 जुमला- 22540 रू0 जप्त किया गया तथा आईपीएल क्रिकेट सट्टा अपने साथी कैलाश देवांगन के साथ खिलाना बताया जिस पर दोनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई |

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here