Sarangarh News: सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा 36वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 का किया शुभारम्भ

0
98

 

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू व एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा 36वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 का शुभारम्भ सीपीएम कॉलेज के विद्यार्थीयों को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक करते हुए किया गया। जिसमे यातायात नियमों के सम्बंध मे जानकरी दी गई और यातायात के नियमो का पालन करने सभी को प्रतिबद्ध किया गया तथा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 के तहत जनवरी माह मे विभिन्न माध्यमो से लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सभी थाना स्तर पर किया जायेगा।









सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के साथ जनजागरूकता रैली, सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, लाइसेंस शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कॉलेज व स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन, नुक्कड़ नाटक,निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों के बीच सड़क सुरक्षा की समस्याओं तथा समाधान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
यह जागरूकता अभियान सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ में सीपीएम कालेज के शिक्षकगण व 70-80 विद्यार्थी शामिल हुए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here