Sarangarh News: प्रदेश के सभी आरआई सर्किल में 3 फरवरी शनिवार को होगा जन समस्या निवारण शिविर

0
106

जनसमस्या निवारण शिविर तहसीलों में 10 फरवरी को और जिला मुख्यालय में 17 फरवरी को होगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़,1 फरवरी 2024/जमीन से संबंधित कार्यों के लिए विशेष शिविर संबंधी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र पर कलेक्टर के एल चौहान ने जिले के सभी राजस्व निरीक्षक (आर आई) को निर्देश दिया है कि वे 3 फरवरी को अपने मंडल कार्यालय में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करें। प्राप्त आवेदनों पर निराकरण करें तथा संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें। उल्लेखनीय है कि यह शिविर छत्तीसगढ़ के सभी राजस्व निरीक्षक मंडलों में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के उपरांत जन समस्या निवारण शिविर प्रदेश के सभी तहसीलों में द्वितीय शनिवार 10 फरवरी को और सभी जिला मुख्यालय में तृतीय शनिवार 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान पटवारी उपस्थित रहेंगे। इस आशय का पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर ने सभी कलेक्टर को जारी किया है।













 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here