Sarangarh News: पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चार किलो गांजा के साथ बाइक जप्त

0
32

 

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा के द्वारा अवैध शराब, गांजा , जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्र मे होने वाली अवैधानिक कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निमिषा पाण्डेय एवं sdop विजय ठाकुर महोदय बिलाईगढ़ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय के नेतृत्व मे 10 जनवरी को ग्राम भोगडीह रोहित साहू के मकान के पास मेन रोड मे घेरा बंदी कर आरोपी बाइक चालक स्नेह कुमार बैरागी निवासी जबलपुर म. प्र. के पास से एक नीला रंग के पान मसाला के थैला मे रखा 4 किलो गांजा कीमती 40000 बाइक कीमती 40000 को जप्त कर आरोपी स्नेह कुमार बैरागी के विरुद्ध 20 (b) NDPS act के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे दिनांक 11/1/25 को जेल भेजा गया।









सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सालिहा के सउनी देवनारायण साहू आर 289 रमेश चंद्रा , आर. 134 पुरुषोत्तम राठौर , आर. 148 सुरेश बर्मन , आर. 271 बलराम लहरे एवं समस्त थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here