Sarangarh News: सारंगढ़ में ऑनलाइन ठगी, ओटीपी नंबर लेकर की 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

0
74
सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय निमिषा पांडे एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देश पर आवेदक खीरसागर पटेल पिता त्रिलोचन पटेल निवासी बरमकेला से दिनांक 14 /8 /2023 को उसके मोबाइल नंबर-96061xxxxx मे मोबाइल नंबर 7309964605xxxx की धारक द्वारा फोन कर भोजमुक्त विश्वविद्यालय से  माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में बताकर मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर ओटीपी नंबर लेकर खीरसागर पटेल के खाता से 99999 रूपये ऑनलाइन ठगी करने की रिपोर्ट पर आरोपी मोबाइल नंबर 730996xxxx के धारक के विरुद्ध थाना बरमकेला में अपराध क्रमांक 179 /2023 धारा 420 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के खाता को होल्ड कराकर विवेचना प्रारम्भ की गयी l विवेचना अनुक्रम में आरोपी के मोबाइल नंबर,  बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल के विश्लेषण करने  पर आरोपी वैशाली बिहार का होना पाए जाने से पर थाना बरमकेला से प्रधान आरक्षक.108 विजय यादव व आरक्षक 343 सियाराम कोरस की टीम वैशाली भेजी गई थी l बैंक खाता धारक संदेश कुमार सिंह पिता नागेन्द्र सिंह एवं मोबाइल नंबर 628760xxxx तारक अनिकेत राज पिता सुरेंद्र सिंह दोनों निवासी मोईउददीनपुर पोस्ट गराही चौकी बहसी थाना जन्दाहा जिला वैशाली बिहार के द्वारा फर्जी तरीके से ओटीपी लेकर ऑनलाइन ठगी करना  स्वीकार करने पर आज दिनांक 22/ 11 /24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l


































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here