Sarangarh News: राज्य शासन के निर्देश पर CMO राजेश पांडेय ने ठेकेदारों को दिया नोटिस

0
100

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 मार्च 2024। राज्य सरकार के वित्त और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद सारंगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा कार्यरत ठेकेदारों को अधोसंरचना मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों को मार्च 2024 के अंतिम तक पूर्ण करने हेतु नोटिस जारी किया है। साथ ही ठेकेदारों को अवगत कराया है कि 31 मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में ठेकेदार के द्वारा जमा अमानत राशि को राजसात करते हुए ऐसे ठेकेदारों का नाम ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय व्यय में मितव्ययिता बरतने के संबंध में समय सीमा पर निर्देश जारी किये गये है। इसी अनुकम में पुनः वित्तीय अनुशासन की दृष्टि से वित्त विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें कहा गया है कि इस परिपत्र के जारी होने के दिनांक से राज्य बजट से वित्त पोषित सभी अप्रारंभ निर्माण कार्यों को वित्त विभाग की पुनः सहमति के उपरांत ही प्रारंभ किया जावे। इस निर्देश के पालन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्य जो अप्रारंभ है, को निरस्त किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी आयुक्त नगरपालिक निगम और सभी सीएमओ को पत्र जारी कर कहा है कि यदि नगरीय निकायों में अप्रारंभ या निरस्त किये गये कार्य निकाय की प्राथमिकता में हो तो प्रस्ताव में पुनः शामिल कर विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मदवार पृथक-पृथक नवीन पूर्ण प्रस्ताव संचालनालय या राज्य शहरी विकास अभिकरण को भेजें।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here