Sarangarh News: पीजीडीसीए के छात्र-छात्राओं कों जबरन फ़ैल कर देने एवं सारबिला एकेडमी कों पुनः संचालन करने के संबंध में एनएसयूआई ने शासकीय महाविद्यालय में किया धरना प्रदर्शन

0
234

सारंगढ़। आज 18 जुलाई 2024 कों एन.एस.यू. आई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में एन.एस.यू.आई सारंगढ़ द्वारा पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ में यूनिवर्सिटी द्वारा पीजीडीसीए के सभी 23 छात्र-छात्राओं को फ़ैल कर दिया गया के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया व पुनरमूल्यांकन हेतु ज्ञापन सौंपा गया जानकारी के अनुसार शाहिद नन्द कुमार पटेल यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाले पीजिडीसीए के छात्र छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट सिस्टम एंड प्रोगाम एनालिसिस मे फ़ैल कर देना यूनिवर्सिटी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह बनता है लगातार ऐसी घटना दूसरे बार घाटी है पहले भी बीएससी के छात्रों को फ़ैल कर दिया गया था इस पर एनएसयुआई ने मोर्चा खोला और इससे पूर्व भी एनएसयुआई सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया गया था पर विश्वविद्यालय ने इस विषय पर कुछ दिशा निर्देश नहीं दिया जिसको देखते हुआ आज फिर एनएसयुआई ने धरना प्रदर्शन कर छात्रों की हित की बात की और साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे संचालित सारबिला अकेडमी जो शासन द्वारा संचालित था जिसमे कई सैकड़ो प्रतिभागी छात्र छात्राए अध्ययन कर रहे जिसको बिच मछधार मे बंद कर दिया गया जिससे छात्र छात्राओं की उम्मीद जोड़ी थी सारबिला एकेडमी बंद होने से छात्र छात्राए परेशान और हताश है सारबिला एकेडमी कों पुनः संचालन करने के संदर्भ मे भी जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार आयुष तिवारी जी को दिया उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी जी एनएसयुआई जिला विकास मालाकार विशाल आनंद शाजहाँ बेग सोनू काठे टूकेश्वर दास हर्ष यादव धनेश भारद्वाज गणेश बंजारे ब्लॉक् अध्यक्ष सागर दीवान शहर अध्यक्ष राहुल बंजारे आता यादव मनीष महाजन राजेश चंद्रा साहिल देवांगन मेहुल केशरवानी के साथ PGDCA के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here