Sarangarh News: जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने बैठक लेकर कामकाज की जानकारी ली…कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल प्रतिमा का किया अनावरण

0
33

कहा राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण कार्ययोजना बनाकर करें

 























सारंगढ़-बिलाईगढ़ 14 अगस्त 2023। प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने आज जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और गतिविधियों की सिलसिलेवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने जमीनी स्तर पर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी को दिए। उन्होंने स्कूलों में जाति प्रमाण.पत्र बनाए जाने की गहन समीक्षा बैठक में की।


कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज अपराह्न 3.00 बजे से आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने पटवारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने और आम आदमी से जुड़े राजस्व प्रकरणों का गम्भीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह स्कूलों में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों का जाति प्रमाण.पत्र बनाए जाने के बारे में की गई आवश्यक कार्रवाइयों की जानकारी कैबिनेट मंत्री ने ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के दो जिलों में प्रभार के संबंध में नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन शीघ्र ही नवीन सेटअप निर्धारित किए जाने की जानकारी दी। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने शहरी इलाकों में बड़े झाड़ एवं छोटे झाड़ वाले क्षेत्र का निर्धारण करने और रकबा चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि रकबा का निर्धारण अभी नहीं किया गया है, सर्वे का काम अभी जारी है। हाट बाजार योजना के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 54 हाट बाजार हैं जहां कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण की स्थिति पर भी प्रभारी मंत्री ने आवश्यक समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही।


इसके पहले, प्रभारी मंत्री पटेल ने कलेक्टोरेट परिसर में फूलदार पौधे का रोपण किया। अन्य अतिथियों ने भी परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तत्पश्चात् उन्होंने कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। बैठक में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव  चंद्रदेवप्रसाद राय, रायगढ़ विधायक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश नायकए उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग श्रीमती पद्मा मनहर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सारंगढ़ सोनी बंजारे, सदस्य गौसेवा आयोग पुरूषोत्तम साहू, सदस्य कृषक कल्याण परिषद श्री शरद यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ मंजू मालाकार, जिला पंचायत सदस्य द्वय अनिका भारद्वाज व श्रीमती विलास सारथी सहित एसपी श्री आशुतोष सिंहए डीएफओ गणेश यू.आर., संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाजए एसडीएम मोनिका वर्मा व डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here