Sarangarh  News: रिटायर्ड कृषि विकास अधिकारी के सूने मकान का ताला टूटा…25 हजार की सोने की अंगुठी चोरी

0
45

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थानार्न्तगत आने वाला ग्राम कुम्हारी मे रिटायर्ड कृषि विकास अधिकारी के सूने मकान में ताला तोड़कर चोर ने 25 हजार रूपये के जेवर को पार कर दिया। अज्ञात चोर ने चैनल गेट और दरवाजा दोनो का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामसिंह पटेल पिता स्व० चमरा पटेल उम्र 64 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी है तथा वरिष्ठ कृषि विकाश अधिकारी से रिटायर्ट होने के बाद वर्तमान में खेती किसानी का काम करते है । उन्होने बताया कि दिनांक 13/11/2023 को दोपहर 02/00 बजे वह अपने पुत्र के यहां ग्राम सराईपाली जिला महासमुंद गये थे तथा उसकी धर्मपत्त्रि उनकी बेटी के देखरेख के लिये लैलूंगा गयी है। दिनांक 18/11/2023 के रात्री 08/45 बजे रामसिंह घर जाकर देखा तो बाहर गेट का ताला लगा हुआ था तब घर अंदर जाकर देखा तो घर का चैनल गेट का ताला व गेट खुला हुआ था























 

उसके बाद घर अंदर जाने के लिये एक दरवाजा और लगा है जिसका ताला भी टुटा हुआ था उसके बाद उसके बेडरूम का ताला भी टुटा हुआ तथा दरवाजा खुला हुआ था कमरा के अंदर देखा तो अल्मारी पुरा खुला हुआ तथा अलमारी का सामान अस्त व्यस्त था। उसी कमरे में रखे सुटकेस व दिवान पलंग का सामान भी अस्त व्यस्त था। अलमारी में रखे मेरे एक सोने का अंगुठी लगभग 06 ग्राम का नहीं है जीसका कीमत लगभग 25000 रू0 है। किसी अज्ञात चोर द्वारा हमारे गैरमौजुदगी में घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here